मां-बेटी की हत्या से हड़कंप, घर के बरामदे में लहूलुहान हालत में मिली लाश, मौके पर पहुंची डाॅग स्कवाड और फारेंसिक की टीम

There was a stir due to the murder of mother and daughter, the dead bodies were found in a bloody condition in the verandah of the house, dog squad and forensic team reached the spot

रायगढ़ 15 अप्रैल 2025। रायगढ़ जिले में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक मकान में मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मकान के बरामदे में मां-बेटी की लहूलुहान लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए मौके पर फारेंसिक और डाॅग-स्क्वाड की टीम को बुलाया गया।

जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात पुसौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बिताया कि गायत्री मंदिर के पास स्थित मकान में मां-बेटी की लहूलुहान लाश मिलने की जानकारी मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थाना से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर पुलिस ने शव का पंचनामा कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जांच में मृतिका की पहचान 48 वर्षीय उर्मिला सिदार और 22 वर्षीय पूर्णिमा सिदार के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतिका उर्मिला सिदार की छोटी बेटी किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गई हुई थी।

आज सुबह जब वह वापस घर लौटी तब उसे घर के बरामदे में मां और बहन की लहूलुहान लाश देख स्तब्ध रह गई। उसने तत्काल पुसौर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस अंधें कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है। पुलिस की जंाच में ये पता चला है कि मृतिका उर्मिला सिदार अपनी दो बेटियों के साथ घर में रहती थी। लेकिन घटना की रात छोटी बेटी किसी काम से बाहर गयी हुई थी। पुलिस ने फिलहाल इस डबल मर्डर केस पर अपराध दर्ज हत्यारों की तलाश में जुट गयी है।