दिनदहाड़े कत्ल से हड़कंप, पुरानी रंजीश में युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट,

There was a stir due to murder in broad daylight, a young man was stabbed to death due to old animosity,

बिलासपुर 4 सितंबर 2024। बिलासपुर में शातिर बदमाशों के  दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर हत्याकांड को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर में दिनदहाड़े हत्या की ये वारदात सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक तिफरा बछेरा पारा निवासी आकाश सूर्या निजी संस्था में काम करता था।  रोज की तरह वह आज सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। आकाश  मोहल्ले में ही था, तभी शुभम साहू नामक बदमाश ने उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। विवाद के दौरान ही आरोपी ने आकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल आकाश मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उधर दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी आकाश के परिजन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में उसे बाइक में लादकर अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच हो रहे विवाद के दौरान ही स्थानीय लोगों घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दे दी थी।

लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आकाश ने दम तोड़ दिया,वहीं आरोपी मौके से फरार हो चुका था। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार लिया है। वहीं इस घटना में बेटे की मौत से दुःखी परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपी शुभम ने पहले भी आकाश के साथ मारपीट की थी।