गोली चलने से मचा हड़कंप, दिनदहाड़े रास्ता रोककर मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

There was a commotion due to the firing, the bullet was fired in broad daylight by blocking the road, sensation was created in the area

बेमेतरा 3 जून 2024। बेमेतरा में अपराधियों का दुस्साहस कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। खुशकिस्मति से गोली पैर में लगी। घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का नाम चौधरी तस्लीम बताया जा रहाहै

जानकारी के मुताबिक शहर के बाहर दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया है। रास्ता रोककर 3 बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक चलती बाइक से युवक के पैर पर गोली मारी गयी है। घटना के बाद घायल युवक खुद जिला अस्पताल पहुंचा। सूचना के बाद से पुलिस एक्शन में आयी और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गयी है।