स्कूल के समय में हो गया बदलाव, सोमवार से स्कूल मार्निंग से लगेगा, आदेश जारी

There has been a change in school timings, school will start in the morning from Monday, order issued

   शकोरबा 20 मार्च 2025/  स्कूल के समय में बदलाव किया गाय है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय और केंद्रीयकृत परीक्षा को लेकर धमतरी जिले के स्कूलों के संचालक में बदलाव किया जाता है।

सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 12 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित होगी।