मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने और एक जवान के जख्मी होने की खबर, गढ़चिरौली में रुक-रुककर हो रही गोलीबारी

There are reports of 3 to 4 Naxalites being killed and one soldier being injured in the encounter, intermittent firing in Gadchiroli

बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के गढ़चिरौली में पुलिस की C60 कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। 3 से 4 माओवादियों के मारे जाने और एक जवान के घायल होने की खबर है। अभी भी भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है।

बताया जा रहा है कि, खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि, कोपरी इलाके में कई नक्सली हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में ऑपरेशन चलाया। जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।