फिर पलटी पिकअप : 30 मजदूर थे सवार, मची भगदड़…

Then the pickup overturned: 30 labourers were on board, a stampede occurred…

कोरिया, 27 मई 2024। सोमवार सुबह धौराटिकरा मोड़ के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। पिकअप में 30 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि पिकअप में सोस से मजदूरों को भरकर लाया जा रहा था। घटना में पिकअप सवार कुछ लोगो को आई मामूली चोट आई है, लेकिन इस घटना ने सरकार के उन दावों की पोल खोल दी है जिसमें सवारी ढोने वाले मालवाहकों के खिलाफ सख्‍ती की बात कही जा रही है।