बैंक के अंदर डेढ़ लाख की चोरी, पैसे निकालने बैंक पहुंचे युवक से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ शातिर चोर

Theft of one and a half lakh rupees inside the bank, theft of lakh rupees from a young man who came to the bank to withdraw money, vicious thief caught in CCTV

कांकेर 1 मार्च 2024। उत्तर बस्तर कांकेर में शातिर चोर ने पैसे निकालने बैंक गए युवक के थैले डेढ़ लाख की चोरी कर फरार हो गया, चोरी के वारदात का पूरा वीडियो बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इधर प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।

चोरी का पूरा मामला कांकेर के चारामा थाना इलाके का है, जहां चारामा के एसबीआई बैंक में पैसे निकालने पहुंचे युवक पैसे निकालकर थैला में रखा था,उसी दौरान शातिर चोर ने युवक के थैला से डेढ़ चोरी कर फरार हो गया।

इस पुरे वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक के बगल में खड़े शातिर चोर थैला से पैसा निकालकर जाते हुए दिख रहा है,वहीं अब मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार शातिर चोर की तलाश में जुट गई है।