आटा चक्की की छत को काटकर चोरी,सामान को किया क्षतिग्रस्त 

Theft by cutting the roof of the flour mill, goods damaged

थाना दर्री अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी के शांतिक्रांति नगर के आटा चक्की के छत का सीट तोड कर चोरों ने शनिवार रात्रि को आटा चक्की में  रखे हुए दाल चोरी कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया मोहनलाल राठौर आटा चक्की मलिक ने बताया कि शनिवार रात चक्की बंद कर घर चला गया था।

जब सुबह आटा चक्की खोला तो देखा कि चोरों ने छत तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था आटा दाल समान बिखरा पड़ा हुआ था आटा चक्की के मोटर के नट को खोलकर आटा चक्की मोटर ले जाने की प्रयास की गई है आटा चुराने की भी कोशिश की गई है चोर अपने मकसद में कामयाब नही हो पाए तो सामान को  क्षतिग्रस्त कर लगभग तीन से चार हजार की नुकसान पहुंचा कर चले गए।