चोरी का आरोपी चढ़ा पचपेड़ी पुलिस के हत्थे

Theft accused caught by Pachpedi police

बिलासपुर,01 जनवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 01.01.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 25.12.23 को अपने मायके जाने के लिए अपने संदुक को खोलकर देखी तो उसमें रखे एक जोड़ी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली वज़नी करीबन 11 तोला कीमती 4000 रुपये का नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। दिनांक 23.12.23 को पड़ोसी राजू बंजारे उसके घर के काम करने आया था उसी पर शंक है प्रार्थया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद लिया गया ।

मामला को देखते हुए संदेही राजू बंजारे उर्फ राजू भारद्वाज पिता शोभा राम उम्र 35 साल निवासी जलसो के सकुनत पर दबिश देकर बारीकी से पुछताछ किया जो दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर एक जोड़ी चांदी के पायल वजनी करीबन 11 तोला को जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 01.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि ओ ,पी कुर्रे, प्रधान आरक्षक लक्षमण सिंह , जय प्रकाश खांडे , आरक्षक सचिन तिवारी , सुनील बंजारा का विशेष योगदान रहा है।

नाम आरोपी÷ राजू बंजारे उर्फ राजू भारद्वाज पिता शोभाराम उम्र 35 साल निवासी जलसों थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर