महासमुंद 11 मई 2024। महासमुंद जिला में धान कटाई के पैसों को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक की हत्या करने के बाद इस हत्याकांड पर पर्दा डालने के लिए लाश को नदी किनारे दफना दिया था। लेकिन वारदात के 24 घंटे बाद ही इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को मिल गयी। जिसके बाद पुलिस ने इस हत्या की वारदात से जुड़े कड़ियों को पिरोकर वारदात में शामिल एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का मृतक के साथ पुरानी रंजीश भी थी, जिसके कारण उन्होने उसके साथ मारपीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
महासमुंद जिला में हत्या की ये वारदात बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवाती का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सेवाती निवासी महेश कुमार घृतलहरे 7 मई से लापता था। महेश की कोई जानकारी नही मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी थी। इसी बीच 8 मई को जोंक नदी के किनारे कुछ दबे होने की सूचना ग्रामीणों ने कोटवार को दी। मामला संदिग्ध लगने पर इस बात की जानकारी गांव के कोटवार ने बागबाहरा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को दी। कोटवार से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद ही थाना प्रभारी पुलिस टीम और कार्यपालक मजिस्ट्रेट के साथ घटना स्थल रेवा पहुंचे। यहां मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त स्थान की खुदाई शुरू करायी गयी। कुछ देर बार ही कब्र अंदर से एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद किया, जिसकी पहचान लापता महेश धृतलहरे के रूप में की गयी।