कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के रजकम्मा गांव में एक युवक शराब के नशे में बिजली टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन युवक टावर से नीचे उतरने को तैयार ही नही था। अंत में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे टावर से सुरक्षित नीचे उतारा।
कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि रजकम्मा गांव निवासी रामभरोस मरकाम पिता स्व इतवारसिंह मरकाम उम्र 35 वर्ष पूर्व में अपने पिता के कत्ल के आरोप में सजा काट चुका है। जेल से छूटने के बाद युवक रामभरोस शराब का आदि हो गया है। साथ ही मानसिक रूप से बीमार रहने लगा है। आज रामभरोस शराब के नशे में गांव से गुजर रहे बिजली टावर के ऊपर चढ़ गया। काफी देर तक गाँव वालों के समझाने के बाद भी वह टावर से नीचे नही उतरा।
किसी अनहोनी की आशंका के चलते गाव वालों ने इस घटना की सूचना कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर और डायल 112 पुलिस को दी। थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने मौके पर डायल 112 के आरक्षक गीतेश देवांगन और कटघोरा थाना के प्रधान आरक्षक संदीप पाण्डेय को तुरन्त रजकम्मा गांव भेजा। दोनों पुलिस कर्मियों ने राम भरोस को देर तक समझाइस देते हुए बिजली टावर से सुरक्षित नीचे उतारा। युवक के सकुशल नीचे उतर आए के बाद पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।