कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर स्थित श्री श्याम परिसर में निर्मित चारों धाम में से एक धाम पुरीधाम में प्रतिष्ठित श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी का पुष्य नक्षत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया उत्सव दिनॉक 07.07.2024 दिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दिन प्रातः 9.00 बजे मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी का का विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
विदित हो कि आज के दिन पुरीधाम में भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी की भव्य रथयात्रा निकाली जाती है एवं एैसी मान्यता है कि इस दिन भगवान अपने मौसी जी के घर विश्राम करने के लिये जाते है। इस उत्सव को देखने के लिये पुरीधाम मे देश विदेशों से लाखों की संख्या में भक्तगण पधारते है।
श्री सप्तदेव मंदिर से भी भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलदाऊ एवं बहन सुभद्रा जी की रथयात्रा कार में निकाली गई एवं भगवान को नगर भ्रमण कराकर उनके मौसी के घर पहुॅचाकर रथयात्रा को विराम दिया गया।
इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर परिवार के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, विजय गोयनका, कमलेश बांटू, सतानंद बघेल, श्रीमती श्किरण मादी, प्रीति मोदी , प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, शकुंतला मोदी, सरला मित्तल, शीतल कौर, ज्योति यादव, चंद्रकांता यादव एवं मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नवीन महाराज, श्री बी.एल.शर्मा, आशीष सिंह के साथ साथ बढी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति थी।
इस वर्ष कोरबा के सीतामणी एवं पुराना बस स्टेण्ड़ स्थित श्री राम मंदिर से निकाली जाने वाली रथयात्रा का श्री सप्तदेव मंदिर के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया एवं विश्व में सुख शांति की कामना की गई।
श्री सप्तदेव मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की पूजा एवं रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया
The worship of Lord Jagannath Ji and the Rath Yatra were given a grand welcome at the Sri Saptdev Temple