दर्री 12 मई 2023 वार्ड क्रमांक 46अयोध्यापुरी में शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी बूढ़ादेव दशहरा मैदान के पास अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था शिकायत के बाद निगम द्वारा कई बार जमीन खाली करने की नोटिस दी गई नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण तय समय पर नहीं हटाने पर निगम दस्ते ने दशहरा मैदान बूढ़ादेव के पास कब्जा कर रहे मकान को जेसीबी से हटाने पहुंची तो गरीबों के कच्चे घरों को ढहाने को लेकर जनप्रतिनिधि और बेजा कब्जा धारियों के द्वारा नगर पालिका की टीम का विरोध करने लगे पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन और अधिकारी के समझाने के बाद जन प्रतिनिधियों को हटाया गया
और बन रहे नए मकान को जेसीबी से ढाया गया वही पुराने मकान धारियों को कुछ दिन के लिए मोहलत दी गई ग्राम वासियों शिकायतकर्ता का कहना है यहां पर स्कूल समुदायिक भवन मंच होने के कारण कई कार्यक्रम होते हैं यहां पर दशहरा दुर्गा पूजा एवं बच्चों का खेल का मैदान के स्थान पर शासकीय जमीन तथा सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर एक के बाद कई घर दशहरा मैदान बूढ़ादेव के पास अतिक्रमण का विस्तार किए जा रहा है जिस कारण से हम ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन पार्षद के द्वारा नगर पालिका अतिक्रमण हटाने का विरोध किया
वही
अतिक्रमण प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 46 दशहरा मैदान निगम के कचरा संग्रहण केंद्र के सामने अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर घर बनाकर कई सालों से यहां पर निवास कर रहे हैं जिसे पुराने मकान धारियों को कुछ समय के लिए मोहलत दी गई है और नया बनाए जा रहा मकान को जेसीबी से ध्वस्त किया गया
वार्ड क्रमांक 46 पार्षद अमित मींज का कहना है नगरपालिका का टीम अतिक्रमण हटाने के लिए दशहरा मैदान बूढ़ादेव के पास रह रहे साहू,शंकर,रेशम घर बनाकर यहां पास कई साल निवासरत है इनके पास इतनी आमदनी नहीं है जो कि
दूसरे जगह घर बना सके
पार्षद सुनील पटेल का कहना है वार्ड 46 अयोध्यापुरी के कुछ व्यक्ति के शिकायत पर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा गरीब के घर को हटाने के लिए आए हुए थे जो हमारे द्वारा विरोध किया गया