रास्ते को लेकर आपस में उलझे बस्तीवासी व जमीन मालिक विवाद निपटाने पहुंचीं, वार्ड पार्षद बुधवार साय,देखें वीडियो…

The ward councilor reached here to settle the dispute between the residents and land owners over the road, on Wednesday evening.

दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 51 लाटा अगारखार में आने जाने रास्ता को लेकर बस्तीवासी और जमीन मालिक आपस में उलझ गए जिसमें जमीन मालिक और स्थानीय लोगों में नोकझोंक भी हुई। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद से किया, विवाद निपटाने के लिए वार्ड पार्षद बुधवार साय दोनों पक्ष को समझने की कोशिश की पर जमीन मालिक उनसे भी उलझ गऐ

जिससे ग्रामीण मकान मालिक के खिलाफ आक्रोशित हो गए और विवादित की स्थिति बन गई, कई घंटे तक विवाद होने के बाद किसी तरह से वार्ड पार्षद ने बस्ती वासी को समझाते हुए शांत करवाया, और शासन प्रशासन से रास्ता को लेकर शिकायत करने की बात कही बस्ती वासी का कहना है यह कई सालों से पुराना रास्ता है बस्ती वासी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं जब आज यहां पर कच्ची सड़क से पक्की सड़क बन रही है तो एक व्यक्ति के द्वारा इस रास्ते का मालिकाना हक बताकर रास्ते को बंद किया जा रहा है जिसे बस्तीवासी के द्वारा विरोध किया गया और आने जाने का रास्ता छोड़कर मकान बनाने की बात कही गई है