बालिका संबंधी अपराध में सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।
बिलासपुर/थाना -सरकंडा प्रार्थीया ने दिनांक 07.12.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमित कुमार नाग द्वारा शादी का झांसा देकर प्रार्थिया का दैहिक शोषण किया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (बिलासपुर) श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी अमित कुमार नाग के सकुनत पर दबिश दिया गया जो अपने सकुनत से फरार था। जिसकी पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 11.12.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अमित कुमार नाग अपने सकुनत आया हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर घेराबंदी कर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी
अमित कुमार नाग पिता स्व. परमेश्वर नाग उम्र 32 वर्ष निवासी वायरलेस कालोनी क्वा.नं. 1510/2 थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)