पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के वाहन का हुआ बिलासपुर में ही चालान

The vehicle of Superintendent of Police Bilaspur was challaned in Bilaspur itself

वाहन चालक ने किया सिग्नल जंप

ITMS के कैमरे में कैद हुई तस्वीर मिला नोटिस

पुलिस अधीक्षक नहीं थे उस वाहन में, फिर भी उन्होंने पटाया चालान

बिलासपुर/कल दोपहर को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह , एवं जिलाधीश बिलासपुर अवनीश शरण एक साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु कलेक्टर महोदय की गाड़ी से जा रहे थे ,
उनके कुछ दूर पीछे पुलिस अधीक्षक महोदय का वाहन चालक भी, उनका वाहन चलाते हुए आ रहा था। सत्यम चौक पर कलेक्टर महोदय का वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के वाहन चालक द्वारा सिग्नल जंप कर दिया गया।
यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान काटने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए तत्काल ऑनलाइन 2000/- का चालान पटाया और यातायात थाने से इसकी रसीद प्राप्त की।
एवं अपने वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया।

ऊपर वाला सब देख रहा है” अर्थात बिलासपुर पुलिस की नजर में हर वाहन समान है, चाहे वह किसी भी वीआईपी की गाड़ी हो या सामान्य नागरिक की। बिलासपुर पुलिस की यह अपील है कि हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें वर्ना ऊपर वाला सब देख रहा है