थाना उरगा पुलिस के द्वारा तरदा बिलासपुर भारत माला रोड अखरापाली टोल प्लाजा के पास युवक के साथ मारपीट कर लूट पाट करने वाले अज्ञात आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

The Uraga police station arrested the unknown accused who had beaten and robbed a youth near Tarda Bilaspur Bharat Mala Road Akhrapali toll plaza and sent them on judicial remand.

आरोपियों के कब्जे से 04 नग बेल्ट, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, एवं 400 रूपये को किया गया जप्त ।

कोरबा 26 नवंबर2025/ प्रार्थी अटल मिर्झा पिता निवासी पोडीबहार थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ.ग.) दिनांक 22.11.2025 को थाना उरगा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई प्रितेश मिर्झा आज सर्वमंगला मन्दिर में दर्शन करने के उपरान्त करीबन 6.00 बजे शाम के आस पास घर जाने के लिए नहर रोड होते हुए ग्राम तरदा के पास बने भारत माला को देखते हुए कोरबा जा रहा था तो अखरापाली टोल प्लाजा के पास 5 से 6 व्यक्ति रास्ते में रोककर बेल्ट हांथ मुक्का से मारपीट कर उसके पास रखे हुए 2000/- रू नगद एव मोबाईल को ले कर चला गया और मरा हुआ समझकर छोड कर भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपीगण (1) सूरज कुमार खुटे. (2) आकाश ज्वाला, (3) आकाश लहरे एवं (4) विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिनके द्वारा गांव की लड़की का भारत माला में पीछा करने के संदेह पर घटित का घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पास कब्जे से पृथक-पृथक 04 नग रग्जिन का बेल्ट, आहत से लूटे हुए 2000 रूपये में से हिस्सा बटवारा के बाद बचे कुल 400 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल होण्डा साईन कमांक सीजी 12 बीबी 1620 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है।

नाम आरोपीगण :- (1) सूरज कुमार खुटे पिता हरिचरण खुटे उम्र 20 वर्ष तरदा परसाभाठा थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०) (2) आकाश ज्वाला पिता छतराम ज्वाला उम्र 19 वर्ष तरदा परसाभाठा थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०) (3) आकाश लहरे पिता बलदाउ राम लहरे उम्र 18 वर्ष कथरीमाल परानुपारा थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०) और एक विधि से संघर्षरत बालक।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि संतराम सिंहा, ईश्वर एक्का, प्र.आर. 304 अजय पाण्डेय, 387 रामू कुर्मी, आर. 91 रामेन्द्र बर्मन, आर. 106 अजय यादव, आर. 464 प्रेमचंद साहू, आर. 730 महासिंह सिदार, आर. 52 नितेश तिवारी, महिला आरक्षक 566 सुर्या खुटे