शिवाजी नगर में धूमधाम से मनाए जाएंगे आगामी त्योहार

The upcoming festivals will be celebrated with great pomp in Shivaji Nagar

कोरबा/1 सितंबर 2024 (इंडिया टुडे लाइव)शिवाजी नगर के डांडिया मैदान में स्थित त्रिशक्ति माता मंदिर के प्रांगण में मंदिर समिति एवं नवरात्रि डांडिया उत्सव समिति की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे कॉलोनी के सहयोग एवं समर्पण से आगामी कार्यक्रम धूमधाम से मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा जिसमें कॉलोनी के सभी लोगों के सहमति एवं उपस्थित रहेगी

बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार गांगुली, संचालन मंडल का अध्यक्ष शिव वैष्णव,राजू पवार, ज्योति सिन्हा, अयोध्या प्रसाद सोनी,  संतोष राय,पवन सिन्हा,मनोज रत्नपारखी,राजेश अग्रवाल, पीतांबर चौहान,विक्की गांगुली,अभिषेक,संध्या इंगोले, विजय सोनी, महेश कमरे, घनश्याम सोनी, योगेश्वर प्रसाद तिवारी, ऋतिक वानखेडे, नरेंद्र कुमार राठौर, निशु, मनोरमा श्रीवास्तव, गिरजा सिंह, मनोरमा तिवारी, माधुरी दिवटे, नंदा फरतडे, सरस्वती देवी पांडे, आरएस शर्मा, श्रवण कुमार बरनवाल, एन आर बावीसठाले, एन के नामदेव, एस एन पांडे, आरके गौतम, सी आर  चंद्रा, सुरेश राठौड़, अशोक अरोड़ा, अनुज जायसवाल, महेश उमर, विलास बुत्तोलिया, विजय राय, महिपाल कश्यप, आयुष, महादेव साहू, अरुण  सम्मिलित हुए