केंद्रीय मंत्री ने दिखायी दरियादिली, बीच सड़क पर रोकवाया अपना काफिला, फिर

The Union Minister showed generosity, got his convoy stopped in the middle of the road, then

पटना 7 जुलाई 2024। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। घायल को देखकर केंद्रीय मंत्री ने अपना काफिला बीच सड़क पर रोकवा दिया। दरअसल चिराग पासवान शेखपुरा-पटना मुख्य सड़क से जमुई जा रहे थे।मंत्री का काफिला जिस सड़क से गुजर रहा था, उसी सड़क पर कुछ वक्त पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना में घायल लहुलूहान होकर सड़क पर ही तड़प रहा था।देखते ही, चिराग पासवान ने अपना काफिला रोकवा दिया।

चिराग ने अपने फर्स्ट एड बाक्स ने सिर्फ घायल को मरहम लगाया, बल्कि तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामला शेखपुरा के दयाली बीघा गांव के पास का है, जहां बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। जिससे वो सड़क पर गिर गए और तड़प रहे थे। घायल बुजुर्ग की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी पारो चौधरी के रूप में की गई है।इसी दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सड़क से गुजर रहे थे।

उन्होंने घायल को तड़पते देख काफिला रोका और बुजुर्ग को उठाकर रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया।चिराग ने घायल बुजुर्ग को हॉस्पिटल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि इलाज के लिए पांच हजार रुपए भी दिए। केंद्रीय मंत्री के इस काम की चर्चा जिले में हो रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार सरमेरा की ओर भाग निकला। फिलहाल, घायल बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है।