ट्रक ने एंबुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, ट्रक के टक्कर से एंबुलेंस पलटी, एंबुलेंस सवार चालक व पांच व्यक्ति घायल

The truck hit the ambulance hard, the ambulance overturned due to the collision with the truck, the ambulance driver and five people injured

रतलाम। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (एटलेन) पर हादसे हो रहे हैं। एटलेन पर शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम काचला के समीप रविवार सुबह एक ट्रक ने आगे चल रही एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस पलट गई। इससे एंबुलेंस का चालक व उसमें सवार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये लोग घायल हुए

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एंबुलेंस चालक 40 वर्षीय अजय जयसिंघानी पुत्र कन्हैयालाल जयसिंघानी निवासी राजकोट, एंबुलेंस में सवार 40 वर्षीय मुकेश वर्मा पुत्र माधूलाल वर्मा निवासी भवानीमंडी (राजस्थान) हालमुकाम मोरबी (गुजरात), उसकी पत्नी 38 वर्षीय कन्याबाई, पुत्री 17 वर्षीय हेमलता, आठ वर्षीय परी व सात वर्षीय पुत्र सुनील घायल हो गए।

यह बताया चालक ने

चालक अजय ने बताया कि मुकेश परिवार के साथ मोरबी में रहकर एक फैक्ट्री में काम करते हैं। तीन-चार दिन पहले मुकेश के पिता माधूलाल वर्मा की घर पर तबीयत बिगड़ गई थी। वे जिस कमरे में थे उसका अंदर से दरवाजा लगा हुआ था। उन्हें निकालने के लिए मुकेश ने दरवाजे के कांच तोड़े थे तो कांच उसे लग गए थे। इससे वह घायल हो गया था। उसके पिता माधूलाल वर्मा को राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया था।

अंतिम संस्कार करने के लिए मुकेश व उसके स्वजन उनकी एंबुलेंस से माधूलाल वर्मा का शव भवानीमंडी ले गए थे। मुकेश को इलाज कराने वापस राजकोट जाना था। अंतिम संस्कार करने के बाद शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे वह भवानीमंडी से मुकेश व उसके स्वजन को लेकर एम्बुलेंस से वापस राजकोट जा रहा था, तभी सुबह करीब छह बजे पीछे से आए ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।