भारत अल्युमिनियम मज़दूर संघ इंटक के बालको कार्यालय प्रांगण में  आन-बान-शान से फहराया गया तिरंगा

The tricolour was hoisted with pride in the premises of the Balco office of Bharat Aluminium Mazdoor Sangh INTUC

कोरबा/78वा स्वतंत्रता दिवस के लिए भारत अल्युमिनियम मज़दूर संघ इंटक के बालको कार्यालय प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार  मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक बालको एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल अभिजीत सिंह  डिप्टी सीएसओ बालको एवं आईआर प्रमुख विजय साहू उपस्थिति रहे। संघ के महासचिव जय प्रकाश यादव  के नेतृत्व में संघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया तत्पश्चात् देश की आन-बान तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया संघ के महासचिव के स्वागत भाषण, मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन जिसमे इंटक यूनियन की बालको की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए धन्यवाद दिया

तत्पश्चात् मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर संघ की तरफ से रमेश जांगीड,विमलेश साव,गणपति बैरागी,यशवंत लदेर, अनिल जटवार,नितिन चंदेल,देवेंद्र वर्मा,देवेंद्र यादव,संजय श्रीवास, रोहित नामदेव,संदीप चंदेल, नरेंद्र बैसवाने,मनोज अनंत,विजय सिंह,पारस यादव,शैलेंद्र सिंह, शेषनाथ मानसर,राकेश यादव,मुकेश यादव, गिरधारी बरेठ,रुद्र तिवारी,दिलीप सिंह,मनोज सारथी,संतोष गुप्ता,
अरविंद साहू,संगीता मार्कों,संतोषी चौहान,लता चौहान,सुमंत्रीन बाई उपस्थित रहे।