दर्री जैलगांव चौक सड़क किनारे लगने वाले ट्रांसफार्मर बन सकता है हादसे का करण,विरोध

The transformer installed on the roadside of Darri Jailgaon Chowk can become the cause of an accident, Darri John Assistant Engineer said that whoever wants to die by getting stuck in the transformer should do so.

कोरबा दर्री/जैलगांव चौक बस स्टॉप में सड़क से लगा हुआ स्थान पर ट्रांसफार्मर डीपी लगाकर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जैलगांव चौक बस स्टॉप की जगह को चिह्नित किया गया है, जो की रोड के किनारे होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यहां के लोगों ने पहले से विरोध कर रहे हैं यहां पास आवागमन की दृष्टि से उक्त जगहों पर मुख्य रास्ता बस स्टॉप और अगल-बगल दुकानें हैं।

ट्रांसफार्मर चिह्नित स्थान के पास हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है।मेंन रोड के समीप है जहां पर बच्चों, महिला स्कूल छात्रा कॉलेज छात्र यहां से बस पर सफर करते हैं, ग्रामीण यहां पास कई तरह के सामान लेकर बस का इंतजार करते हैं अपने साथ सामान को बस पर लोड करके ले जाया जाता है जिस कारण से यहां पास ट्रांसफार्मर लगाने से कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है

ट्रांसफार्मर डीपी हटाने के संबंध में जब सहायक अभियंता के पास  ज्ञापन देने के लिए स्थानीय लोग पहुंचे तो ज्ञापन लेने से मना कर दिया अधिकारी से  कहा गया कि यहां ट्रांसफार्मर लगाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उसने कहा हम क्या कर सकते हैं यह  सरकारी जमीन है,ट्रांसफार्मर में कोई हादसा होता है तो उसे हमें कोई मतलब नहीं

इससे पहले भी,लाखों-करोड़ों रुपए से बने प्रतिक्षा बस स्टैंड सडा कॉलोनी आम जनता और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद यहां 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण प्रतिक्षा बस स्टेंड के मुख्य द्वार के सामने करा दिया गया।,

जिसको लेकर पूर्व दर्री मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर निगम एल्डरमैन नीरज शर्मा ने आपत्ति जताते हुए दर्री थाना में लिखित आवेदन देकर 132 केवी सब स्टेशन निर्माण जांच और कार्यवाही की मांग की थी।