सामने से आ रही थी ट्रेन और शख्स आराम से पटरियों पर चल रहा था, फिर नीचे उतरकर लोको-पायलट ने जो किया…

The train was coming from the front and the man was walking comfortably on the tracks, then what the loco-pilot did after getting down…

Viral Video: रोजाना ट्रेन के सामने कूदकर कई लोग जान दे देते है तो वही कई लोगों की ट्रेन हादसो में जान चली जाती है. लेकिन कई बार लोग पटरियों पर जान जोखिम में भी डालते है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रैक पर एक ट्रेन रफ़्तार से आ रही है और एक शख्स पहले ट्रेन की पटरियों से ट्रेन की तरफ जाता है और उसके बाद आराम से बाजू में हो जाता है.

जिसके कारण ट्रेन धीमी हो जाती है और ट्रेन रुक जाती है. इसके बाद गुस्साया लोको-पायलट ट्रेन से नीचे आ जाता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर कमेंट भी कर रहे है. अपने कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें लोग रील बनाने के लिए ट्रेन के नीचे कई बार लेट जाते है तो कई बार चलती ट्रेन के गेट पर खड़े हो कर लड़के स्टंट करते हुए नजर आते है. कुछ घटनाओं में तो इनकी जान भी चली जाती है. लेकिन फिर भी ऐसे लोग बाज नहीं आते. 

इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन की रफ़्तार धीमी होने के बाद लोको-पायलट ट्रेन से नीचे उतरता है और दौड़ते हुए एक थप्पड़ उस शख्स को रसीद कर देता है तो रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स हैंडल पर @Sudanshutrivedi नाम से शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ,’ लोको पायलट ने सही किया कि ग़लत?

इसपर कमेंट करते हुए एक ने लिखा है ,’ गुड जॉब ,यही होना चाहिए, तो दुसरे ने लिखा है ,’ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहिए, तीसरे ने लिखा है ,’उसने बिलकुल सही किया है. इस वीडियो को अब तक कुल 812.1K लोगों ने देखा है तो वही 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है. ये वीडियो कहां का है , इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.