आधी रात बैंक में घुसा था चोर, तभी पहुंच गयी पुलिस, पैसा निकालने से पहले पुलिस ने दबोचा

आधी रात बैंक में घुसा था चोर

सूरजपुर19 अप्रैल 2025। बैंक में घुसा चोर रंगे हाथों पकड़ा गया है। देर रात सेंधमारी कर बैंक में दाखिल हुए चोर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मामला सूरजपुर के झिलमिली थाना क्षेत्र का है, जहां एक बड़ी चोरी की कोशिश को पुलिस ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी से नाकाम कर दिया है। भैयाथान क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने बैंक के अंदर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस साहसिक कार्रवाई के दौरान बैंक की सुरक्षा और आम जनता की संपत्ति को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, बीती रात झिलमिली पुलिस नियमित गश्त पर थी। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को भैयाथान क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक की दीवार पर संदिग्ध हलचल दिखाई दी। पुलिस ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर बैंक कर्मचारियों को बुलाया और पूरे बैंक परिसर की घेराबंदी कर दी।

बैंक को चारों तरफ से घेरने के बाद पुलिस टीम ने भीतर तलाशी ली, जहां से एक युवक को चोरी की तैयारी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपेश साहू, निवासी बड़सरा बताया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने बैंक की दीवार में सेंध लगाकर भीतर प्रवेश किया था और चोरी की योजना बना रहा था।

पुलिस ने मौके से चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए हैं। आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है कि क्या वह अकेले इस वारदात में शामिल था या उसके साथ अन्य लोग भी थे। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि उसने पूर्व में भी ऐसी किसी घटना को अंजाम दिया है या नहीं।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।