किरायेदार ही निकला बुजूर्ग की हत्या का आरोपी, लगातार बदल रहा था लोकेशन, हत्या की ये वजह आयी सामने

The tenant turned out to be the accused of murdering the elderly man, his location was constantly changing, this reason for the murder came to light

रायपुर 11 नवंबर 2024। रायपुर में बुजुर्ग की हत्या उसके ही किरायेदार ने की थी। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुई घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला 30 अक्टूबर को घटित हुआ था। अवंति विहार सेक्टर- 02 में रतनेश्वर बनर्जी अपनी पत्नी माया बनर्जी के साथ रहते थे। उनके बेटे उन्हें बराबर फोन कर रहे थे, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे थे। जब उनके बेटे ने अपने एक स्टाफ को घर जाकर देखने भेजा, तो रतनेश्वर लहुलूहान हालत में पड़े थे, जबकि उनकी पत्नी भी खून से लथपथ थी। स्टाफ ने डायल 112 व 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया। घटना में रत्नेश्वर बैनर्जी की मृत्यु हो गई थी एवं माया बैनर्जी घायल थी। मामले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 458/24 धारा 103, 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण एवं पूछताछ में पाया गया कि आरोपी द्वारा मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी के द्वारा पहने हुए सोने के अंगूठी एवं चेन को निकाल लिया गया था एवं मकान में किराये से निवासरत् मुकेश कुमार, जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों का मुकेश कुमार के ऊपर शक गहरा गया एवं टीम के सदस्यों द्वारा उसकी पतासाजी की जाने लगी। मुकेश कुमार घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिस पर टीम के सदस्यों मुखबीर लगाने एवं तकनीकी माध्यमों से उसकी पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों को उसकी उपस्थिति दुर्ग में होने की प्राप्त हुई।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एक विशेष टीम को मुकेश कुमार के पीछे दुर्ग रवाना किया गया, मुकेश कुमार अत्यंत शातिर था जो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिस टीम के सदस्यों द्वारा उसका पीछा दुर्ग, नागपुर, हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ में करते हुए उसे चंडीगढ़ से लोकेट कर पकड़ा गया।पूछताछ में मुकेश कुमार द्वारा उक्त जानलेवा हमा एवं हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकांर किया गया। पूछताछ मेें प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी एवं आहत माया बैनर्जी के अवंति विहार स्थित मकान में किराये से निवासरत् था एवं आरोपी द्वारा बहुत दिनों से मकान मालिको को मकान का किराया भी नही दिया था तथा आरोपी का आस-पास के लोगो एवं परिचितों से लगभग 20 से 25 लाख का उधार था।

इसकी वजह से आरोपी परेशान रहता था एवं दिनांक घटना को मकान मालिक मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी एवं माया बैनर्जी द्वारा मकान के किराये को लेकर आरोपी से वाद-विवाद हुआ था उसी दौरान आरोपी तैश में आकर रूम में रखे मैटल के नटराज मूर्ती से दोनो मकान मालिकों के शरीर पर लगातार वार कर मृतक रत्नेश्वर बैनर्जी की हत्या एवं माया बैनर्जी को घायल कर दिया था। इसके पश्चात् जब दोनो बेहोश पड़े थे तब पैसो की आवश्कयता को जानकर मृतक के शरीर से सोने की अंगूठी एवं चैन को लेकर फरार हो गया था।
जिस पर आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की अंगूठी, चैन एवं घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त नटराज की मूर्ती एवं अन्य आला जरब जप्त कर आरोपी के वियद्ध कार्यवाही किया गया है।