खनिज विभाग की टीम ने 1 हाइवा और 2 ट्रेक्टर जप्त किया

The team of the Mineral Department seized 1 Hiva and 2 tractors

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 8 मई 2024/कलेक्टर धर्मेश साहू  द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन मे खनिज विभाग की टीम ने भटगाव क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन मे संलिप्त 01 हाइवा जिसे थाना भटगाव के सुरक्षार्थ में दिया गया तथा 02 ट्रैक्टर को जप्त कर सुपुर्दगी की  कार्यवाही की गई।

यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर धर्मेश साहू  के निर्देश पर की जायेगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनिज टीम में श्री दीपक पटेल, श्री अनुराग नंद के साथ सुरक्षा बल शामिल थे।