नदी में कूदकर युवती की जान बचाने का प्रयास करने वाले यातायात नायक की पुलिस अधीक्षक ने की भूरी- भूरी प्रशंसा

The Superintendent of Police praised the traffic hero who tried to save the girl's life by jumping into the river

प्रशस्ति पत्र और नगद ईनाम से किया सम्मान

कोरबा /दिनांक 07.10.2024 को पावर हाउस रोड सुनालिया पुल के पास नायक क्र. 101 कृष्णानंद
रायसागर की ड्यूटी ट्राफिक टीम में लगाई गई थी। रात्रि लगभग 8:45 बजे एक युवती अचानक सुनालिया पुल से छलांग लगा दी। मौके पर तैनात सउनि मनोज राठौर के टीम में कार्यरत उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को बचाने के लिये बहती नहर में बिना समय गवाएं कूद गये, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से युवती का काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल बहती हुए नहर में कूदना एक अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य है ।
अतः सउनि मनोज कुमार राठौर और नायक क्र. 102 कृष्णानंद रायसागर को नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।