तीन लेयर में की जा रही है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा,24 घंटे कड़ी निगरानी कर रही है पुलिस

CG news:जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारियों के प्रतिफल के रूप में लोकसभा निर्वाचन 2024 का तृतीय चरण जिला कोरिया में दिनांक 07 मई 2024 को बिना किसी विशेष बाधा के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मंगलवार की देर रात तक मतदान दलों द्वारा मतपेटी को शासकीय रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल (स्ट्रांग रूम) में पीठसीन अधिकारी एवं उनके दल द्वारा सुरक्षित जमा किया गया है। बैकुंठपुर एवं सोनहत क्षेत्र के कुल 306 मतदान केंद्रों में से सोनहत के 78 मतदान केंद्रों की पेटियों को DySP श्याम लाल मधुकर के पर्यवेक्षण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में सकुशल जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पहुंचाया गया है। वही बैकुंठपुर के 228 मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम बैकुंठपुर में सुरक्षित जमा कर लिया गया है।

मानक गाइडलाइन के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुंठपुर के आंतरिक लेयर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केंद्रीय पुलिस फोर्स SSB द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीन लेयर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिसमे फर्स्ट एवं सेकंड लेयर में केंद्रीय रिज़र्व फोर्स SSB की कम्पनी को तैनात किया गया है एवं थर्ड लेयर में CAF और जिला बल को तैनात किया गया है जो 24 घंटे कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस दौरान परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। केवल चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही स्ट्रांग रूम के अन्दर प्रवेश कर सकते है। तीन लेयर के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जिला पुलिस के तरफ से सम्पूर्ण जवाबदारी DySP जे.पी. भारतेन्दु को नोडल अधिकारी के तौर पर सौंपी गई है, जो अपने सतत पर्यवेक्षण में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

समस्त बल को पुलिस निर्वाचन नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा ब्रीफ करके लगाया गया है। उनके अतिरिक्त SDOP बैकुंठपुर को भी प्रतिदिन स्ट्रांग रूम में लगे सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया गया है।