नाबालिग से रेप,नौकरी लगाने का झांसा देकर निजी प्रकाश इंडस्ट्रीज के स्टोर मैनेजर ने दिया वारदात को अंजाम,

The store manager of Prakash Industries raped a minor by luring her with a job and committed the crime.

बिलासपुर 7 दिसंबर 2024। बिलासपुर में एक नाबालिग लड़की को नौकरी लगाने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में स्टोर मैनेजर है। जिसने युवती को झांसे में लेकर पहले तो उसके साथ रेप किया, इसके बाद नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये भी वसूल लिये। इस पूरे घटना की शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में दर्ज करायी।

नाबालिग से रेप का ये मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की तोरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि वह अकलतरा में प्राइवेट जॉब करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में काम करने वाले मुकेश शर्मा से हुई। मुकेश ने लड़की से मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने के बाद उससे लगातार बातचीत करने लगा। बातचीत में उसने लड़की को बताया कि उसका मामा कंपनी में जनरल मैनेजर है और वो उसकी नौकरी लगवा देगा। इस तरह से उसने पहले लड़की को झांसा देकर अकलतरा मिलने बुलाया। जहां उसने लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़िता का ये भी आरोप है कि दैहिक शोषण करने के बाद आरोपी ने उससे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे भी वसूल लिये। इसके बाद भी उसकी नौकरी नही लगी। जिसके बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर तोरवा थाने पहुंची। लेकिन पहले पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नही की। साथ ही उसे अकलतरा थाने में केस दर्ज कराने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। पीड़िता कई दिनों तक थाने के चक्कर काटती रही। जिसके बाद पुलिस की टीम बीते 4 दिसंबर को मुकेश शर्मा को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने लेकर तो आई, लेकिन कुछ घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।

मामला सामने आने के बाद तोरवा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी मुकेश शर्मा पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी उसने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया।