कर्मचारियों की खबर: राज्य सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर बनायी कमेटी, प्रमुख सचिव व सचिव की कमेटी करेगी मांगों पर विचार

The state government has formed a committee to look into the problems and demands of the employees. The committee of the Principal Secretary and Secretary will consider the demands.

रायपुर 14 मार्च 2024। राज्य सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं और मागों को लेकर गंभीरता दिखायी है। राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है, जो कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।

GAD की तरफ से जारी आदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है। इसमें विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव, जीएडी के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और सचिव शासकीय कल्याण शाखा सदस्य होंगे।