संयुक्त ऑपरेशन पर निकले जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर… तीन जवान घायल,

The soldiers who went out on a joint operation got a big success, 5 uniformed Naxalites were killed in the encounter… three soldiers injured,

नारायणपुर….छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है, बताया जा रहा है कि जवानों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया है, जानकारी के मुताबिक 6 जून यानी बीते कल गुरुवार की रात्रि को जिला नारायणपुर,दंतेवाड़ा,कोंडागांव अंतर्जिला बॉडर क्षेत्र में पूर्व बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरूद्ध अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।

वहीं सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान दिनांक 07.06.2024 को दिन भर गोबेल क्षेत्र के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ हुई,संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरूद्ध अभियान में जवानों ने 05 वर्दीधारी नक्सली हथियार सहित ढेर कर दिया,वहीं जवानों सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद किया है, वहीं बड़ी संख्या में नक्सली घायल होने की भी सूचना है।

इस दौरान नारायणपुर डीआरजी के 03 जवान भी घायल हो गए, घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है,संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है, वहीं क्षेत्र में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है।