छत्तीसगढ़: जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, सुबह-सुबह हुई मुठभेड़; रात में सर्चिंग पर निकली थी फोर्स

The soldiers killed a Naxalite, the encounter took place early in the morning; the force had gone out for search at night

सुकमा, 18 मई 2024। जिले में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है, जिसके शव को भी बरामद कर लिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टेटराई- तोलनाई के जंगल में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच पोलमपल्ली इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ की पुष्टि SP किरण चव्हाण ने की है। उन्होंने बताया कि मौके से नक्सली का शव समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी जवानों को लौटने पर ही मिल पाएगी।