जवानों को मिली बड़ी सफलता छत्तीसगढ़, तेलंगाना सीमा पर 3 नक्सलियों को किया ढेर

The soldiers got a big success, 3 Naxalites were killed on the Chhattisgarh, Telangana border

बीजापुर 6 अप्रैल 2024।छत्तीसगढ़,तेलंगाना राज्य की सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलीस को बड़ी सफलता मिली है, बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन जियो नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जवानों ने मौके से ए के 47 और एलएमजी सहित कई हथियार भी बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक घटना बीजापुर के ऊसूर थाना थाना इलाक़े के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का है, जहां तेलंगाना के ग्रे हाउंड फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलीस द्वारा संयुक्त एंटी ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इस दौरान पुलीस को बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी,जिसके बाद पुलीस मौके के लिए रवाना हुई।

इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है, ख़बर है कि जवानों ने मौके से मारे गए नक्सलियों की शव और कई हथियार बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, फोर्स अभी भी मौके पर मौजूद है और इलाके में सर्चिग तेज कर दी गई है।