ओलंपिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त एवं एशियाई सी गेम्स में शामिल शटलकॉक खेल का द्वितीय राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप का आयोजन संपन्न

The second national shuttlecock championship of shuttlecock sport, recognized by the Olympic Council of Asia and included in the Asian Sea Games, was organized

कोरबा 23 अक्टूबर 2024/ओलंपिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त एवं एशियाई सी गेम्स में शामिल शटलकॉक खेल का द्वितीय राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप का आयोजन 18 -20 अक्टूबर 2024 तक एल.एन.सी.टी., यूनिवर्सिटी,भोपाल, मध्यप्रदेश में किया गया  जिसमे कोरबा जिले से 5 खिलाडियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये 1 स्वर्ण एवं 4 रजत सहित 5 पदक अपने नाम किया। जिसमें पियूष विश्वकर्मा को स्वर्ण पदक, दर्शील यादव , श्रीति कुर्रे, एरिश बघेल और अकाशी गर्गरी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l साथ ही 19 अक्टूबर 2024 को  शटलकॉक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा बैठक में कमलेश देवांगन को सर्वसम्मति से सेंट्रल ज़ोन का सचिव नियुक्त किया गया। खिलाड़ियों के कोरबा वापस लौटने पर खिलाड़ियों का मिठाई एवं पुष्पमाला से खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ शटलकॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश देवांगन ने बताया कि खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ शटलकॉक एसोसिएशन के सचिव और कोच पियूष विश्वकर्मा ने किया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उन्होंने राज्य को स्वर्ण पदक भी दिलाया।