CG- ट्रक लूटकर भाग रहे थे लूटेरे, तभी हो गयी बड़ी दुर्घटना, एक लूटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा

The robbers were running away after robbing a truck, when a big accident happened, one robber was caught by the villagers

पखांजूर 31 अक्टूबर 2024। ट्रक लूटकर भाग रहे लूटेरे की ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में एक लूटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना पखांजूर की है। जानकारी के मुताबिक दिन दहाड़े ड्राइवर को डरा धमकाकर ट्रक लूट की वारदात हुई थी।

ट्रक लूटकर लूटेरे भाग रहे थे, इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। ये घटना बड़गाँव थाना क्षेत्र के ग्रामीण कोंडे के पास की घटी। जिसके बाद ग्रामीणों ने भाग रहे लूटेरे को धर दबोचा, इधर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरे को अपने कब्जे में लिया। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि ट्रक लेकर वो पखांजूर से रायपुर जा रहा था।

इसी दौरान ट्रक को दुर्गकोंदल के पास रोककर लूटेरों ने उसके साथ मारपीट की। ट्रक लूटकर भागने के दौरान अनियंत्रित होकर घर में ट्रक जा घुसी। जिसके बाद  लुटेरे गैंग के एक सदस्य को ग्रामीणों ने दबोचा। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।