सड़क जर्जर, हजारों लोग परेशान,बदहाल सड़क को लेकर जिला युवा कांग्रेस का प्रदर्शन…

The road is in bad condition, thousands of people are troubled, District Youth Congress protests against the dilapidated road...

कोरबा 21 नवंबर 2025/जिला कोरबा क्षेत्र के रोड की बदहाल स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर और ब्लॉकों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा सरकार और नगर निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।कोरबा विधानसभा क्षेत्र के भदरापारा रोड़, बालकों में पीसीसी सचिव विकास सिंह  के तत्वाधान में जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में भदरापारा से बालकों जाने वाले सड़क की हालत बद से बद्तर हो गई है बड़े बड़े गड्ढे हैं

जिससे वहां के स्थानीय निवासी लोग काफी परेशान है हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं बार बार जिला प्रशासन को अपनी तकलीफ बता चुके है लेकिन जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के द्वारा उस सड़क का कोई सुधार कार्य नहीं किया गया।

जिसको लेकर जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कोरबा जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया गया व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव विकास सिंह ने कहा कोरबा के अधिकतर सड़कों का हाल बद से बद्तर हो गया है सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले की सड़कों की हालत काफी खराब है जनता की समस्या जिला प्रशासन, निगम प्रशासन को दिख नहीं रही हैं या देख कर भी नजर अंदाज कर दिया जा रहा हैं लेकिन हम सभी जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सड़को की लड़ाई लगातार जारी रहेगी।

डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने कहा हम जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार कोरबा की बदहाल टूटी-फूटी सड़कों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे आज पांचवे चरण में भदरापारा में इससे पहले गौ माता चौक, बलगीख़ार, दादर, रिश्दी चौक लेकिन कोरबा जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य नहीं कराया जा रहा है कोरबा की किसी भी वार्ड में जाकर आप सभी सड़क की स्थिति देख सकते हैं कि कितना बदहाल व जर्जर हो चुका हैं।

नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने कहा कि बार बार कोरबा की सड़कों की समस्या के बारे में हम युवा कांग्रेस के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है अगर ऐसा ही चलता रहा तो युवा कांग्रेस के बैनर तले आमरण अनशन, चक्काजाम, मंत्री, महापौर का घेराव किया जाएगा।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कोरबा की सड़कों की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस लगातार हर वार्डो में ब्लॉक में जाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया जा रहा हैं पिछले एक सप्ताह से हम हर ब्लॉक में सड़को को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है अगर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से डीसीसी अध्यक्ष नाथूलाल यादव,नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू,पार्षद बद्री किरण,दुष्यंत शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश पंकज, देवीदयाल सोनी,पवन विश्वकर्मा, पंचराम आदित्य,राजू बर्मन, अजीत बर्मन, मधुर दास महंत, विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग,बाबिल मिरि,अमित सिंह, नारायण यादव, चिराग अग्रवाल, निर्मल राज, प्रहलाद साहू, पुष्पा पात्रे, सोनू सिंह,व भारी संख्या में स्थानीय निवासी व जिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए।