सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा का रिजल्ट रहा 92%, लड़कियों की प्रतिभा देख सभी ने की सराहना

उत्कृष्ट रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे चमके

गेवरा/ सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिक परीक्षा परिणाम मनोज शर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका , पार्षद अरुनीश तिवारी ,राजेंद्र सिंह राजपूत की विशिष्ट आतिथ्य में घोषित किया गया।

विद्या, धारा, भावना, मीनाक्षी, श्रुति, प्रियांशी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभरंभ हुआ।‌

अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।‌ प्राचार्य बजरंग लाल पटवा एवं प्रधानाचार्य अशोक सिंह यादव ने इस सत्र का परीक्षा परिणाम 92% रहने की जानकारी दी। संचालन वरिष्ठ आचार्य दुर्गाप्रसाद स्वर्णकार ने किया।‌

कक्षा अरुण में पवित्रा श्रीवास 100% लेकर प्रथम, मान्या सिदार 98% द्वितीय, मन्दाकिनी 94% लेकर तृतीय रही इसी प्रकार  कक्षा उदय में साक्षी गुप्ता 98% प्रथम, काब्या यादव 96% द्वितीय, रानी कुमारी और राशि 95% तृतीय रही,  कक्षा प्रथम में ऐंजल त्रिपाठी 98% प्रथम,युवराज गोस्वामी एवं टुकेश कुमार 97% द्वितीय और रूही एवं अनुज 96% लेकर तृतीय रही, कक्षा द्वितीय में सिमरन मोंगारे 100% प्रथम, ज्योति पाण्डेय 94% द्वितीय एवं विभव साहू 91% तृतीय रही, कक्षा तृतीय में प्रथम में राजकुमार 89%,   द्वितीय शिवम  87%, तृतीय इशिता सोनी 83% में रही आगे चतुर्थ कक्षा में सूर्यभान और यश 87% प्रथम, काब्या 80%  द्वितीय,  नीलम        7 9% में तृतीय रही पंचम कक्षा में दिशा प्रथम 95% , रिया द्वितीय  88%और 85% में अनिकेत तृतीय रहें। कक्षा छठवीं वीं  में प्रथम स्थान हर्ष 79%, द्वितीय श्रेया 76%,  तृतीय नितिका 73% प्राप्त की, कक्षा सातवीं में संकल्प 79% प्रथम, रोशन 76% द्वितीय हिमालय 73% लेकर तृतीय रहा, कक्षा आठवीं में सृष्टि साव 94% प्रथम, विनय 85 % द्वितीय और साइलक्ष्मी 80% के साथ तृतीय रही।नवमी कक्षा में प्रथम नमन सिंह  89% प्रथम, आयुष 84% द्वितीय, समीरा 78% तृतीय में, ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय में देविका ने 81% प्रथम, विद्या चंद्रा 80% द्वितीय दुर्गेश्वरी 70% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय से प्रियंका गुप्ता, साइमा परवीन एवं आजाद सुना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मंचस्थ अतिथियों ने अभिभावक सत्यम साव, उदय सिंह, जितेंद्र साहू विजय त्रिपाठी को सम्मानित किया।‌उत्कृष्ट छात्र  के रूप में आदित्य सारथी को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में सीताराम सांडिल्य  ने सभी के प्रति आभार जताया।