पांच सालों का मेहनत का नतीजा अच्छा ही आएगा- ज्योत्सना चरणदास महंत

The result of five years of hard work will be good - Jyotsna Charandas Mahant

कोरबा,07 मई 2024। कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुबह पूजा-पाठ कर सांसद निवास से बाहर निकली। ज्योत्सना महंत जी ने कहा कि पांच सालों का मेहनत रंग लाई है, इसका नतीजा अच्छा ही सामने आएगा।

उन्होंने सरोज पांडे पर तंज कसते हुए कहा कि जनता खुद कह रही है कि सरोज पांडे बाहरी हैं। हम नहीं कह रहे हैं, इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जो कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं या गए हैं अपना स्वार्थ लाभ लेने के लिए जा रहे हैं।

9 बजे तक 15.54 मतदान

छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 15.54 % मतदान हुआ है। फिलहाल मतदान जारी है।