रेप का केस खत्म करने कारोबारी से मांगे एक करोड़ रूपये, दुष्कर्म पीड़िता ने दोस्तों संग रची साजिश, पैसे लेते आरोपी हुए अरेस्ट

The rape victim along with her friends hatched a conspiracy to end the rape case and demanded Rs 1 crore from the businessman. The accused were arrested while taking the money.

अंबिकापुर 27 दिसंबर 2024। अंबिकापुर में रायपुर के कारोबारी से रेप केस से बचाने के एवज में 1 करोड़ रूपये की वसूली का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रेप पीड़िता ने पहले कारोबारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद लड़की के साथियों ने केस खत्म करा देने की बात पर कारोबारी से एक करोड़ रूपये की डिमांड की थी। इसके बाद ये पूरा सौदा 61 लाख रुपए में फाइनल हुआ। सौदे की दूसरी किस्त लेते आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला अंबिकापुर जिला के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले युवती ने रायपुर के व्यवसायी विनोद केडिया के खिलाफ थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि विनोद केडिया से उसकी पहले पहचान हुई थी। आरोपी उसे मैनपाट के रिसॉर्ट में ले गया था, जहां लड़की के साथ कारोबारी ने रेप किया। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान युवती और उसके साथियों ने कारोबारी से पैसे ऐंठने का प्लान बना लिया।बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को रायपुर से सुभाष अग्रवाल अंबिकापुर कोतवाली थाना पहुंचे।

उन्होंने बताया कि कारोबारी विनोद केडिया उसके जीजा हैं। उनके खिलाफ दर्ज रेप के मामले में समझौता कराने के लिए उससे कुछ लोगों ने संपर्क किया। पक्ष में बयान दिलाने के लिए संतोष विश्वकर्मा नाम के युवक ने उनसे संपर्क किया था। संतोष विश्वकर्मा ने 22 दिसंबर को रायपुर आकर केस खत्म कराने के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। बातचीत में सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी की मांग युवक ने रखी थी। संतोष विश्वकर्मा ने सुभाष चंद्र अग्रवाल को बकायदा विश्वास दिलाया कि वह रेप की शिकायत करने वाली युवती से लगातार संपर्क में है।

सौदा उसकी जानकारी में हो रहा है। पैसे मिलते ही उसके जीजा के पक्ष में महिला बयान देगी और उन्हें केस से बाहर निकाल लिया जाएगा। सुभाष चंद्र अग्रवाल 24 दिसंबर को अंबिकापुर पहुंचा और उसने अंबिकापुर के कोर्ट के पीछे संतोष विश्वकर्मा को 5 लाख रुपए दिए। इस दौरान कार में महिला और उसके साथी भी मौजूद थे। दूसरी किस्त देने के लिए उसे 25 दिसंबर को बुलाया गया था। इस जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए प्लान तय किया। आरोपियों के बताए मुताबिक सुभाष चंद्र अग्रवाल अनन्या होटल के पास पैसे देने पहुंचे थे।

जैसे ही संतोष विश्वकर्मा को सुभाष चंद्र अग्रवाल ने पैसे दिए, ठीक वैसे पुलिस ने संतोष सहित कार सवार युवती और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। अंबिकापुर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए नगद जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रेप की शिकायत करने वाली युवती भी शामिल है। इसके अलावा बिचैलिये की भूमिका निभाने वाला संतोष विश्वकर्मा, कमलेश देवांगन और घनश्याम विश्वकर्मा शामिल हैं। जिनके पास से कार और स्कूटी भी जब्त किया गया है