हिन्दू नववर्ष पर निकली शोभायात्रा का श्री सप्तदेव मंदिर में किया गया भव्य स्वागत एवं,दस हजार लोगों की सेवा किया गया

The procession taken out on Hindu New Year was given a grand welcome at Shri Saptdev Temple and ten thousand people were served

हिन्दू नववर्ष वर्ष प्रतिपदा संवत् 2081 दिनॉक 9 अप्रेल 2024 दिन मंगलवार को हिन्दू क्रांति सेना के तत्वाधान मे निकाली गई शोभायात्रा जिसमे 20-25 हजार लोग सम्मिलित थे का श्री सप्तदेव मंदिर में भव्य स्वागत किया गया।
श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने शोभायात्रा का भव्य किया एवं रथ पर विराजे श्री नागेन्द्र महाराज वृंदावन का स्वागत कर उनकी पूजन अर्चना की एवं हिन्दू नववर्ष तथा नवरात्रि की सभी जिला वासियों को बधाई दी।

इस अवसर पर श्री किशनलाल मोदी मेमोरियल ट्रस्ट, श्री कृष्णा सेवा समिति, श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति, लायंस क्लब ऑफ कोरबा इत्यादि संस्थाओं के सहयोग से एवं कृष्णा ग्रुप के कृष्णा हुण्डई, कुष्णा होण्डा, कृष्णा जे.सी.बी., कृष्णा टाटा, कृष्णा किया, अशोक एंड कम्पनी, तिरूपति ऑटो एजेंसीसहित 7 जगहो पर अपने अपने संस्थान के समक्ष सायं 4.00 बजे से 8.30 बजे तक शीतल जल, शरबत, मटठा, खिचडी इत्यादि के स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में सम्मिलित लगभग 10,000 से अधिक लोगों को इसका वितरण किया गया साथ ही प्रसाद व मिठाई भी वितरित की गई तत्पश्चात शोभायात्रा को आगे के लिये रवाना किया गया। श्री सप्तदेव मंदिर के समक्ष किये गये इस शोभायात्रा के भव्य स्वागत की सभी ने सराहना की।


ठसी प्रकार से कोसाबाडी स्थित हनुमान मंदिर से  विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा निकाली गई शोभायात्राजिसमें भी लगभग 20-25 हजार भक्तगणों का रेमण्ड शो रूम के समक्ष कृष्णा ग्रुप, रेमण्ड शो रूम, अखिल भारतीय महिला मंडल संगठन के द्वारा स्वागत किया गया तथा शीतल जल, बूंदी, चना, खिचडी, मट्ठा से हजारों लोगो की सेवा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *