राज्य विद्युत् कंपनी के हाइडल प्लांट का पौंड टूटा,लाखों का नुकसान।

The pond of the Hydel Plant of the State Electricity Company broke, causing loss of lakhs.

कोरबा 20 नवंबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा स्थित 900 किलोवाट के जल विद्युत संयंत्र के पौंड में हुआ बड़ा हादसा। गुरुवार सुबह जल विद्युत संयंत्र के पौंड का बड़ा हिस्सा टूटा गया,जिससे भारी मात्रा में पानी बहने लगा और बहकर संयंत्र के भीतर परिसर में घुस गया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिसके कारण बड़ी जानहानि टल गई। लेकिन जनरेटर, लुब ऑयल और गवर्निंग एरिया पानी से डूब गया,मशीनरी को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।संयंत्र का किया गया शट डाउन।घटना की सुचना मिलते ही मौके पर विद्युत उत्पादन कंपनी और जल विद्युत संयंत्र के अधिकारी पहुंचे 840 मेगा वॉट ताप विद्युत् संयंत्र के उपकरणों को ठंडा कर बहने वाले जल की उपयोगिता को देखते हुए स्थापित किया गया यह लघु जल विद्युत संयंत्र। छोटे छोटे निविदाओ को बड़ा रूप देने की वजह से मेंटनेंस में हुई लापरवाही,बड़ी कंपनिया ठेका मिलते ही हो जाती है गायब,पेटी ठेकदारों के भरोसे गुणवत्ताहीन हो रहा कार्य,
स्थानीय ठेकदारों की उपेक्षा से घट रही घटनाएं..फिलहाल मेंटनेंस का कार्य जोरो पर।