पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, 14 दोपहिया वाहन बरामद…

The police caught the cunning thief, 14 two-wheelers recovered…

रायपुर, 23 जुलाई। रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 14 दोपहिया वाहन जप्त किए गए  हैं।

दरअसल श्रीमती निशा नत्थानी, उम्र 35 वर्ष, निवासी गली नं 04, निरंकारी भवन के सामने, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रहने वाली, ने 9 जुलाई को तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को वे अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एम.बी. 2133 से नत्थानी बुटिक महावीर नगर गई थीं, जहां उनकी स्कूटी चोरी हो गई।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 294/2024 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 23 जुलाई को एक व्यक्ति फल मंडी के पीछे मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस टीम, जिसमें आरक्षक 2151 और 2345 शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की।

मौके पर मौजूद गवाहों, कृष्णा जगत और गोकुल जाल की मौजूदगी में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम टोपेश्वर साहू उर्फ संजू (उम्र 28 वर्ष) और जितेन्द्र निषाद (उम्र 34 वर्ष) बताया।

दोनों आरोपीगणों ने स्वीकार किया कि वे पिछले 5-6 महीनों से न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र, बुढ़ा तालाब, मोवा पंडरी कपड़ा मार्केट, कटोरा तालाब, रामसागरपारा, अवंति विहार जगन्नाथ मंदिर के पास और अन्य स्थानों से मास्टर चाबी का उपयोग करके एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, पल्सर, हीरो होडा स्प्लेंडर, होडा साइन मोटरसाइकिलें चोरी कर रहे थे।

जब्त सामान और न्यायिक कार्यवाही:
आरोपीगणों से कुल 14 मोटर साइकिल और एक्टिवा जप्त कर पुलिस कब्जे में लिए गए। गिरफ्तार आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इस गिरफ्तारी से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।