सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जांजगीर शहर में निकाला गया पैदल जुलूस
जांजगीर,02अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : अप्रैल । चैत नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान दिनांक 01.04.25 को यातायात पुलिस आरक्षक द्वारा मां मनका दाई मंदिर खोखरा मंदिर के मुख्य मार्ग में ड्यूटी कर रहा था जो रात्रि लगभग 07.00 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार होकर मां मनका दाई मंदिर के तरफ जाने लगा तो ड्यूटी पर तैनात यातायात का जवान रोकवाकर पुछा तो वे दोनो अपना नाम दीप सूर्यवंशी एंव बादल सूर्यवंशी निवासी सूर्या चौक खोखरा निवासी होना बताये तब उक्त दोनो व्यक्तियों को मो.सा. को वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिये बोला उसी दौरान उन दोनो लोगो के साथ उनके दो साथी एक मोटर सायकल में पीछे से आये और चारो लोग एक राय होकर हम लोगों के मोटर सायकल को जाने से रोकते हो कहकर यातायात के जवान को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने लगे कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में आरोपी (1) दीप कुमार सूर्यवंशी (2) बादल सूर्यवंशी (3) अजय कुमार सूर्यवंशी को उनके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथियों के साथ एक राय होकर घटना घटित कारण जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त मो.सा. बजाज सीटी-100 को जप्त किया गया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसके मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा एवं आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।