शराब बिक्री में लगी प्लेसमेंट कंपनी की होगी जांच, मूणत के सवाल पर मंत्री ने की सदन में घोषणा, बोले, शिकायत सही हुई, तो आपराधिक प्रकरण भी…

The placement company engaged in liquor sale will be investigated, on the question of Munat, the Minister announced in the House, said, if the complaint is true, then criminal case will also be filed…

विधानसभा ब्रेकिंग रायपुर 27 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ में शराब बेचने वाली प्लेसमेंट कंपनियों की जांच होगी। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इसकी घोषणा की। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ जांच की जाएगी. अनियमितता सामने आने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा। इससे पहले आज शराब की अवैध बिक्री, ओवर रेट शराब का मामला उठा। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सदन में पूछा कि देशी-अंग्रेज़ी शराब की आपूर्ति, ओवर रेट और अवैध विक्रय के मामले में क्या कार्रवाई की गयी है। मूणत ने पूछा- किस नीति के आधार पर शराब की ख़रीदी की जाती है?

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने जवाब में कहा- शराब नीति बनी हुई है। मांग के अनुपात में शराब कंपनियों से इसकी आपूर्ति की जाती है. टेंडर के माध्यम से ख़रीदी की जाती है।

जिसके बाद राजेश मूणत ने पूछा कि 2019 से 23 तक छत्तीसगढ़ में सिर्फ़ तीन कंपनी ही सप्लाई करती रही? देशी और विदेशी शराब में कितनी कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया।