गोरखपुर की बदलने वाली है तस्वीर, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण कर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान

The picture of Gorakhpur is about to change, CM Yogi made a big announcement by inaugurating the mini sports complex

गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में 596 लाख रुपए की लागत से बने गोरखपुर के पहले ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन ‘पीपीपी मोड’ पर कराया जाएगा और यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिण्टन कोर्ट, शूटिंग रेंज, मल्टीपरपज हॉल, इण्डोर गेम्स के लिए जिम, आउटडोर गेम्स के लिए सिंथेटिक रबराइज्ड रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बहुउद्देशीय हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक एवं टॉयलेट ब्लॉक में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, चहारदीवारी, स्वच्छ पेयजल की सुविधा और अण्डरग्राउण्ड वॉटर टैंक शामिल है.

मुख्यमंत्री य़ोगी आदित्यनात ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है. इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा ‘स्पोर्ट्स सेंटर’ भी बनना शुरू हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है.”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से खेल की नई संस्कृति को आगे बढ़ाया है तो प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है.

सीएम योगी ने कहा कि खेल करियर बनाने का भी बेहतरीन माध्यम है तथा राज्य सरकार ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देती है. मुख्यमंत्री ने बाबा राघव दास के नाम पर बने ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का निरीक्षण भी किया.