पश्चिम क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से बदल गई तस्वीर, हजारों लोगो ने जताया राजस्व मंत्री का आभार देखिए वीडियो


कोरबा। कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा उपनगरीय क्षेत्र दर्री में विभिन्न प्रकार के कराए गए विकास कार्यों को लेकर दर्री क्षेत्र के हजारों लोगो ने इसका आभार जताया है।
जूनियर क्लब में आयोजित आभार सम्मेलन में दर्री, जमनीपाली, अयोध्यापुरी, गोपालपुर और स्याहीमुड़ी के साथ ही नगर पालिक निगम के रहवासी बड़ी तादात में उपस्थित हुए।वही विभिन्न धर्म,जाती और समुदाय के लोग एक जगह एकत्रित करते हुए राजस्व मंत्री का भव्य स्वागत किया।


राजस्व मंत्री द्वारा उपनगरीय क्षेत्र में लगभग 13000 करोड़ की लागत से 1320 मेगावाट का विद्युत संयंत्र होगा स्थापित
अंग्रेजी माध्यम के दो आत्मानंद स्कूल का होगा परिचालन की घोषणा की


360 परिवारों को एनटीपीसी की जमीन पर स्थाई पट्टा दिलवाने का सफल प्रयास किया
आभार कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक युवाओं ने मंत्री जी के कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस में किया प्रवेश
गोपालपुर में नवीन केंद्रीय विद्यालय की सुविधा मिलने से बेहतर स्कूली शिक्षा प्राप्त हो रही है
बेहतरीन सड़क, सिवरेज लाईन नाले और हमर क्लीनिक की जन जन ने इसका लाभ उठा रहे है l