मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली में पचपेड़ी के व्यापारी संघ , जनप्रतिनिधि तथा आम जन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

The Pachpedi traders association, public representatives and the general public participated enthusiastically in the motorcycle helmet awareness rally

थाना पचपेड़ी में सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाया गया मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली में पचपेड़ी के व्यापारी संघ , जनप्रतिनिधि तथा आम जन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया


कोरबा/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर सभी थानों में सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाने का निर्देशित किया गया है, तथा अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक( ग्रामीण)महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन द्वारा दिनांक 12.1.2025 को सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाया गया जिसमें मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली ग्राम पचपेड़ी,धूर्वाकारी,लोढाबोर , चिल्हाटी तक निकाला गया। मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन ,तहसीलदार श्री प्रकाश चंद साहू, व्यापारी संघ पचपेड़ी अध्यक्ष श्री सुरेश खटकर , सरपंच पचपेड़ी श्री धनराज नायक, सरपंच केवतरा श्री मंगल चंद पाटले ,सरपंच मचहा देवी लाल ध्रुव , थाना स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस रैली में लोगों को हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने , यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में सभी लोगों को जागरूक किया गया ।