जनपद पंचायत कोरबा व करतला के नव निर्वाचित सदस्यों का भाजपा कार्यालय में किया गया भव्य स्वागत

The newly elected members of Janpad Panchayat Korba and Kartala were given a grand welcome at the BJP office

कोरबा/जनपद पंचायत कोरबा के नव निर्वाचित सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कोरबा में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, नरेंद्र देवांगन, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीगण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित जनपद सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें जनता की सेवा में समर्पित रहने का संदेश दिया। साथ ही, भाजपा संगठन की मजबूती एवं जनहित में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।

समारोह में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित सदस्यों का फूल-मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद समस्त पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा एवं संगठनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्रीगण एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।