लापता बच्ची का पॉलिथीन बैग में रखा क्षत-विक्षत शव बरामद

The mutilated body of the missing girl was found in a polythene bag

रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में एक लापता बच्ची का पॉलिथीन में रखा क्षत-विक्षत शव बुधवार को उसके घर के पास ही एक खाली भूखंड पर पाया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के ध्वनि हसनपुर गांव में दानिश नामक व्यक्ति की तीन साल की बेटी अनायजा पिछले रविवार को टॉफी लेने के लिए गांव की ही एक दुकान पर गई थी, उसके बाद से वह लापता थी। उन्होंने बताया कि परिजन ने उसकी बहुत तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सूचना मिली कि बच्ची का शव उसके घर के पास में ही स्थित एक खाली प्लॉट पर पाया गया है। पुलिस टीम ने जाकर देखा कि बच्ची का क्षत-विक्षत शव एक पॉलिथीन बैग में भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।