मालिक की हत्या, युवक ने मालिक के सीने में चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट,

The murder of the owner, the young man killed the owner by stabbing him in the chest,

धमतरी में मामूली बात पर गुस्साए युवक ने मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी,वारदात के बाद फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान भी जप्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला केरेगांव थाना इलाके के फूडहर धाप गांव की बताई जा रही है, जहां बीते रात तकरीबन 8 बजे खेत में धान की फसल की रखवाली कर रहे युवक तेजेश्वर महार को मृतक रामसम्मुख नेताम खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा था, इस दौरान देखा कि तेजेश्वर शराब के नशे में धुत है… इतना देखकर मृतक आरोपी को समझाने लगा कि इतना शराब क्यों पीते हो दिन भर कुछ काम नहीं करते हो.. और फिर वहीं कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा उसी दौरान गुस्साए युवक तेजेश्वर महार ने सब्जी काटने वाले लोहे के चाकू से रामसम्मुख नेताम के सीने में हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर वारदात के बाद आरोपी तेजेश्वर तुर्रे (महार) मौके से फरार हो गया था,
जिसके विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, वहीं थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के तलाश के लिए टीम बनाकर भेजा गया, उसी दौरान धमतरी की तरफ भाग रहे आरोपी तेजेश्वर को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया वहीं पुलिस
आरोपी को हिरासत में लिया जाकर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह,प्रआर.कांति लाल साहू, राजकुमार सोनी,डिकेश सिन्हा,विनोद नेताम,आर.गणेश नेताम,जितेंद्र ठाकुर, मयाराम,शक्ति सिंह सोरी,चालक रमेश सोनबेर का योगदान रहा।